
झज्जर जिले के गांव बिरधाना से जीतआला से पहलाला जोहड़ तक पहुंचने में तालाब से गुजरना पड़ता है । पंचायत भी इस तरह कोई ध्यान नही दे रही है। यहां से मौजूद विधायक बहन गीता भूकल से भी रास्ता दिखाया गया था जिसमें उन्होंने कहा कि बनवाया जायगा जिसमें कोई कार्य नहीं हुआ है। फिर जिला पार्षद चेयरमेन कप्तान बिरधाना ने भी आश्वासन दिया।अब यहां बरसात में पूरे रास्ते पर पानी भर जाता हैं जिस पर बिल्कुल रास्ता नहीं है गांव मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं कृपया मिडिया से अनुरोध है। हमारी समस्या को सरकार तक पहुंचने में हमारी मदद करे धन्यवाद