A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़

5 जुआरी जुआ खेलते चढ़े पुलिस के हत्थे….

 

*जुआ खेलते पकड़े गए 05 लोग, पुलिस ने मामला दर्ज कर बरामद की नकदी*
*नगर के मुख्य शीतला चौक सब्जी बाजार मे खुल्ले आम खेल रहे थे जुए*

भटगांव :- थाना भटगांव पुलिस ने जुआ खेलते हुए 05 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 5100 रुपये बरामद किए गए हैं। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस थाना भटगांव को
जुआ खेलने की शिकायत लम्बे समय से मिल रही थी जिसमे पुलिस जिसमे पांच जुआ खेलने वाले पांच आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा लिया गया पुलिस टीम ने मुखबिर शिकायत के आधार पर दबिश देकर जुआ खेलते हुए 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना भटगांव में गस्ती प्रधान आरक्षक एवं थाना प्रभारी के साथ थाना स्टॉप सहित प्रट्रोलिंग वाहन क्रमांक में टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे उसी दौरान पेट्रोलिंग जरिये मुखबीर सूचना मिला की गांव के शितला चौक भटगांव के पास आम जगह पर कुछ लोग रूपयों का दांव लगाकर 52 पत्ती तास से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन 01. रोहित लहरे 02. सेतराम लहरे के मौका स्थल पहूंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जुआडियान 01. मनोज साहू पिता कृष्णदयाल साहू उम्र 45 वर्ष साकिन वार्ड क्र.03 भटगांव के फड से 600/- रूपये पास से 200/- रूपये, 02. जयप्रकाश यादव पिता स्व. श्याम लाल यादव उम्र 33 वर्ष साकिन वार्ड क्र.06 भटगांव के फड से 1200/- रूपये पास से 100/- रूपये, 03. दिलदार साहू पिता परदेशी राम साहू उम्र 45 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 04 भटगांव के फड से 400/- रूपये पास से 300/- रूपये, 04. उज्जवल चौहान पिता स्व. रामप्रसाद चौहान उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 09 भटगांव के फड से 300/- रूपये पास से 200/- रूपये, 05. दिनेश कुमार चन्द्रा पिता देवनारायण चन्द्रा उम्र 33 वर्ष साकिन देवसागर थाना भटगांव के फड से 500/- रूपये पास से 400/- रूपये जुमला 5100/- रूपये नगदी, 52 पत्ती ताश एवं एक प्लास्टिक बोरी मिला जिसे समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 की धारा 3(2) का अपराध सदर घटित करना पाये जाने पर पुलिस द्वारा विधिवत गिरफ्तार किया गया

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!