A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

भाजपा ने जनता को झूठे सपने दिखा सिर्फ दिया है पीड़ा-मोना

जन संवाद कार्यक्रम में बोलती कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना साथ में सपा प्रत्याशी डाॅ एसपी सिंह पटेल

भाजपा ने जनता को झूठे सपने दिखा सिर्फ दिया है पीड़ा-मोना

कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना ने सपा प्रत्याशी डाॅ एसपी सिंह पटेल के समर्थन में रामपुर खास में बनाया जोश का माहौल

लालगंज-प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि प्रदेश एवं केन्द्र की भाजपा सरकारों ने जनता को विकास का झूठा सपना दिखाकर हर कदम पर असहनीय दर्द ही सौंपा हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को यह सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दे सकी। खाद की बोरी में जरूर पचास किलो की जगह पैंतालीस किलो करते हुए इसे बारह सौ से चैदह सौ रूपये में बेचवा रही है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने रविवार को प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी डाॅ0 एसपी सिंह पटेल के समर्थन में रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जन संवाद कार्यक्रमों में भाजपा पर कड़वे हमले बोले। उन्होंने कहा कि नौजवान रोजगार की तलाश में पेपर लीक की पीड़ा के बीच दर दर की ठोकर खा रहा है। क्षेत्र के भैसना, दीवानगंज बाजार, अठेहा तथा रेहुआ लालगंज व राहाटीकर में आयोजित जन संवाद में कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि रामपुर खास जनता के विश्वास का अभेद्य दुर्ग है। उन्होंने कहा कि रामपुर खास की जनता विकास तथा अमन के नाम पर सदैव मजबूत फैसला लिया करती है। आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि महिलाओं के सम्मान की भी भाजपा सरकार में जरा सा भी हिफाजत नहीं हो सकी है। मणिपुर में मोदी सरकार की खामोशी के बीच महिलाओं के साथ जो घृणित अमानवीय घटनाएं घटी उससे नारी शक्ति का भाजपा का नारा देश दुनिया तक कलंकित हो उठा। उन्होंने कहा कि भाजपा की शह पर प्रज्ज्वल रेवन्ना महिलाओं की अस्मिता को दागदार बनाकर विदेश भागने में सफल होता है। प्रतापगढ़ में गठबंधन के सपा प्रत्याशी डाॅ. एसपी सिंह पटेल के विधान परिषद सदस्य के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में दिये गये योगदान की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में रामपुर खास राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में गठबंधन प्रत्याशी डाॅ. पटेल को एक तरफा शानदार जीत की भूमिका में वचनबद्ध है। जनसभाओं में सपा प्रत्याशी एवं पूर्व एमएलसी डाॅ. एसपी सिंह पटेल ने कहा कि वह जिले के विकास को प्राथमिकता देते हुए हर व्यक्ति के मान सम्मान को अपना सबसे पहला एजेण्डा बनाये रखेंगे। विधायक मोना जन संवाद कार्यक्रम में निकली तो ननौती सीमा से लेकर अगई सीमा तक जगह जगह कार्यकर्ताओं व समर्थकों को भारी उत्साह में देखा गया। सपा प्रत्याशी डाॅ एसपी सिंह पटेल के समर्थन में जन संवाद कार्यक्रम में सपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश देख विधायक मोना व पूर्व एमएलसी डाॅ एसपी सिंह पटेल गदगद दिखे। हालांकि हाल ही में अपने ससुर पं. बीसी मिश्रा के आकस्मिक निधन के कारण विधायक मोना फूल व मालाओं से पूरी तरह परहेज करती दिखी। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, प्रमुख अशोक सिंह बबलू, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, महेन्द्र सिंह, मौलाना ईशा मोहम्मद, अरविन्द मिश्रा, रविप्रकाश श्रीवास्तव, रामबोध शुक्ल, रामकृपाल पासी, प्रभात ओझा, पवन शुक्ला, जयसिंह गहलौत, बद्री जायसवाल, मो0 मुस्लिम, रामसुख यादव, जगदीश मिश्रा आदि रहे।
इनसेट-पारिवारिक दुःख के समय मोना को मिला क्षेत्र में अपनत्व
लालगंज-प्रतापगढ़। हाल ही में अपने ससुर बीसी मिश्र के निधन को लेकर पारिवारिक दुःख के बीच रविवार को क्षेत्र पहुंची विधायक मोना को लेकर महिलाओं में सहानुभूति का वातावरण दिखा। महिलाएं विधायक मोना को गले लगाकर उनके साथ दुःख भी साझा करती दिखी। वहीं क्षेत्र के बड़े बुजुर्गों को भी आराधना मिश्रा मोना के सिर पर हाथ रखकर उन्हें सम्बल प्रदान करते देखा गया। लोगों में यह भी चर्चा रही कि निजी पीड़ा के बावजूद विधायक मोना का सार्वजनिक सेवा मिशन में होना जनता के लिए प्रमोद तिवारी परिवार का यही बड़प्पन इस परिवार को आम लोगों के बीच खास बना जाता है।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!