A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश व आरा के अपर जिला जज ने हरचनपुर धाम पर टेका मत्था

पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश व आरा के अपर जिला जज ने हरचनपुर धाम पर टेका मत्था

मवई अयोध्या विकास खण्ड मवई के हरचनपुर स्थित सिद्ध पुरुष बाबा उदय राम दास की समाधि हरचनपुर धाम में पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश नवनीत कुमार पांडेय तथा बिहार के आरा जिला के अपर जिला जज अरविंद कुमार पांडेय ने पहुंच कर पूजा अर्चना की तथा महन्त अशोक दास का आशीर्वाद लिया। न्यायाधीश नवनीत कुमार पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि सिद्धि महापुरुष की पावन तपोभूमि पर दर्शन करना मेरे लिये परम सौभाग्य है।ऐसी तपस्वी भूमि पर आकर मुझे सुखद अनुभूति महसूस हो रही है।इस अध्यात्मिक यात्रा से मेरे लिये मनोकामना व मोक्ष प्राप्त करने का अवसर मिला। न्यायाधीश ने समाधि पर नतमस्तक होकर महन्त जी का चरण वंदन किया।महन्त ने आत्मीयता पूर्वक हमारे परिजनों को आशीर्वाद दिया।उसे हासिल कर हमें अध्यात्मिक सम्बल मिला।जिससे मैं काफी भाव विभोर हूँ।जब भी अवसर मिलेगा तो पुनः दर्शन के लिये आता रहूंगा।इस अवसर पर एस डी एम रूदौली अंशिका दीक्षित सी ओ रूदौली आशीष निगम नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव,थाना प्रभारी बाबा बाजार इंस्पेक्टर राजेश सिंह खण्ड विकास अधिकारी मवई अनुपम वर्मा महन्त अशोक दास डाक्टर अमित दास उपस्थित थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!