
रोड नही तो वोट नहीं , गांवों के लोग कर रहे चुनाव का बहिष्कार
छर्रा विधानसभा हाथरस लोकसभा क्षेत्र में आगामी 7 मई को तीसरे चरण में हाथरस लोकसभा के लिए मतदान होगा । छर्रा विधानसभा के गोपी से तेहरा मोड़ 14 किलोमीटर की दूरी में भिलावली , हंसगढ़ी , गोवर्धनपुर , दौलतपुर , चांदपुर बमनोली , भदरोही सहित 30 गांव का संपर्क मार्ग है यह संपर्क मार्ग पिछले कई वर्षों से जर्जर पड़ा हुआ है और बरसात में तालाब का रूप धारण कर लेता है इसकी कई बार शिकायत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से की गई है लेकिन आज तक किसी के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई और मार्ग जर्जर बना हुआ है । इस कारण यहां लोग अपनी लड़कियों के रिश्ते भी करना पसंद नहीं करते हैं जिसके कारण अधिकांश लड़के कुंवारे हैं । जलप्रपात नेशन द्वारा उपेक्षा करने पर सभी ग्रामीणों ने मिलकर चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया ।