
छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में शुक्रवार को गरीब परिवार की 156 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह आयोजन करवाया विदाई की बेला आई तो नवविवाहित कन्याएं विवाह समारोह के मेजबान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से लिपटकर रोने लगीं बड़े भाई की तरह शास्त्री ने भी दुल्हन बनी कन्याओं को आशीर्वाद दिया इस विशाल आयोजन की शुरुआत दूल्हा और दुल्हन के स्वागत से हुई स्वागत खुद बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ढोल-नगाड़ों के साथ किया और जोड़ों का मंच तक लेकर आए मंच पर एक-दूसरे को जयमाला पहनाने की रस्म अदा की गई मंच पर मौजूद अतिथियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और उसके बाद मंडप ने नीचे होने वाली रस्में हुईं तो दूल्हा-दुल्हन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा इन सभी जोड़ों ने जयमाला कार्यक्रम के साथ ही मंडप में सात फेरे लेते हुए एक दूसरे को अपनाया।