A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

पुलिस चौकी नौडिहवा कि बड़ी कार्यवाही अवैध रेत परिवहन तस्करो के विरूद्ध कि गई कार्यवाही ।

पुलिस चौकी नौडिहवा कि बड़ी कार्यवाही अवैध रेत परिवहन तस्करो के विरूद्ध कि गई कार्यवाही ।

जर्नलिस्ट भुपेंद्र कुुमार विश्वकर्मा।।

वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली।। श्रीमती निवेदिता गुप्ता पुलिस अधिक्षक महोदया सिंगरौली के निर्देशन एवं शिवकुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सिंगरौली के परिवेक्षण में एवं आशीष जैन SDOP चितरंगी तथा थाना प्रभारी गढ़वा अनिल कुमार पटेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नौडीहवा को मिली सफलता |

दिनाक 01/05/24 को दौरान गस्त के ग्राम तमई जंगल चौकी /बैरियल के पास एक टिपर वाहन रेत लोड बगदरा तरफ जाने के लिए खड़ा था टिपर वाहन क्र GJ-05-U-2268 के पास पहुंचकर वहन चालक का नाम पता पूछा तो अपना नाम कुन्तेश विश्वकर्मा पिता शिवकुमार विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी गौरवा थाना हलिया जिला मिर्जापुर (उ.प्र.) का होना बताया तथा टिपर वाहन में लोड रेत के सम्बधं में कागजात चाहा गया तो कोई कागजात न होना बताया व सोन नदी गढवा घाट से रेत लोड कर हलिया जिला मिर्जापुर ले जाना बताया तब मौके पर उक्त वाहन क्रमाक GJ-05-U-2268 को मय रेत के गवाहो के समक्ष जप्त कर कबजे पुलिस लिया गया है वाहन व वाहन चालाक के विरीद्ध अपराध क्रमाक 061/24 धारा 379.414 भादवि, 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 एवं भारतीय वन अधिनियम की धारा 2,41,42,52 तथा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धार 2,27,29,50,51 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 

Related Articles

नाम पता आरोपी – कुन्तेश विश्वकर्मा पिता शिवकुमार विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी गौरवा थाना हलिया जिला मिर्जापुर (उ.प्र.)

 

जप्त सम्पत्ती -01 नग TATA टिपर वाहन मय रेत लोड कीमती 10 लाख रूपए।

 

सराहनीय भूमिका-निरीक्षक अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा, उ नि उदय चन्द्र करीहार चौकी प्रभारी नौडीहवा स.उ.नि.रमेश प्रसाद, स.उ.नि.मदन प्रसाद तिवारी, प्र.आर. 224 प्रमोद बैस, आर.15 पुष्पराज सिह, आर.354 राजेश मिश्रा, आर.09 सहजानंद सिंह, आर.230 राजा का सराहनीय योगदान रहा है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!