A2Z सभी खबर सभी जिले कीबिहार

खगड़िया जिलाके दझिणी पंचायत में हज शिविर का आयोजन किया गया

खगड़िया जिला के माडर दक्षिणी पंचायत में हज शिविर का आयोजन किया गया

खगड़िया जिला के माडर दझिणी पंचायत में हज शिविर का किया गया आयोजन

खगड़िया जिला के मॉडल दक्षिणी पंचायत जामा मस्जिद में हज में जाने वालों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसकी सदारत बिहार हज कमेटी के चेयरमैन हाजी अब्दुल्लाह हक ने किया मंच का संचालन जिला जमीयत ओलमा खगड़िया के जिला सदर मौलाना मोहिबिल्ला कासमी में ने किया
खगड़िया से इस साल कुल 25 आदमी हज में जाएंगे जिसमें 11 महिला 14 पुरुष है हज का सफर जाने से आने तक कुल 50 दिन का होगा उसे सफर में कहां कौन सा अमल करना है इसकी ट्रेनिंग जमीयत उलेमा बिहार के जनरल जनरल सचिव मौलाना अब्बास कासमी मुफ्ती अंसार साहब हाजी नूर आलम साहब ने दिया हज कमिटी बिहार के अध्यक्ष हाजी अब्दुल्लाह हक साहब को चादर से बिहार जमीयत के सचिव मौलाना अब्बास कासमी ने किया साथ ही चेयरमैन साहब को राजद के वरिष्ठ नेता मोहम्मद जुल्फिकार अली अहमद और जदयू के जिला महासचिव मोहम्मद फिरदौस आलम ने सम्मानित किया और देश में खुशी हाली और भाईचारा के लिए दुआ करने की अपील किया हज में जाने वाले अब्दुल जब्बार शकीला बेगम मोहम्मद शकील अहमद मोहम्मद हलीम जमीला खातून तू फेल मोहम्मद इमरान यदि थे सभा में सैकड़ो महिला पुरुषों ने हिस्सा लिया सभा सभापति होने के पश्चात सारे लोगों ने हाथ उठाकर देश की तरक्की और अमन चैन भाईचारा के लिए दुआ किया इस सभा की व्यवस्था डॉक्टर मंजर ने किया

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!