Uncategorized

नुक्कड नाटक कर दे रहे मतदाता जागरूकता का संदेश

मतदान के लिए किया प्रेरित

विदिशा – प्रथम और द्वतीय चरण मै प्रदेश मै कम मतदान से प्रशासन गंभीरता पूर्वक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से अब सामाजिक संघठनों के सहयोग से नुककड़ नाटक के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास हो रहे है चौराहे पर नुककड़ नाटक घर घर पीले चावल मनुहार पाती देकर मतदाताओं को मतदान के दिन लोगो द्वारा अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है जन अभियान परिषद द्वारा संचालित नबअंकुर समीती सिरावदा प्रगति सेवा समीती द्वारा मेहुलुआ चौराहे बस स्टेड पर नुककड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमे बी एस डब्लू एम एस डब्लू के छात्र राजा रजक पलक गोस्वामी रिंकी दुबे छाया लोधी भाग्यश्री काले संध्या सेन कंचन धर्मेश प्रजापति ने हिस्सा लिया इस अवसर पर जन अभियान परिषद की ब्लाक समनबयक सीमा व्याससिरावदा प्रगति सेबा समीती अध्यक्ष अर्जुन सिंह कुशवाहा सचिव मुन्नालाल कुशवाहा मेंटर संजय श्रीवास्तव प्रश्नफुटन समीति अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने मतदाता जागरूकता नुक्कड नाटक कार्यक्रम मै सहभागिता की

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!