
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
- *लापरवाही: नसबंदी ऑपरेशन कराने के बाद महिला बनी मां*
मैनपुरी। जिले किशनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। एक महिला का आरोप है कि उसने परिवार नियोजन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी कराई थी। उसके बाद भी वह गर्भवती हो गई। जिससे वह बहुत परेशान है। उसने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मामला किशनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के खिरिया का है। यहां के सुरजीत कुमार अपनी पत्नी पूनम को लेकर शिकायती पत्र देने अस्पताल पहुंचे। जहां उनकी पत्नी पूनम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके परिवार में चार बच्चे हैं। वह परिवार नियोजन अपनाना चाहती थी जिसको लेकर उसने अपने क्षेत्र की आशा से बात की औक गांव में तैनात आशा मिथिलेश के सहयोग से 25 नवंबर 2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनी में परिवार नियोजन के उपक्रम में ऑपरेशन द्वारा नसबंदी को कराया था।
नसबंदी कराने के बाद पीड़िता बेफिक्र हो गई थी, लेकिन डॉक्टरों ने नसबंदी के दौरान दिखाई लापरवाही के कारण पीड़िता फिर से गर्भवती हो गई और पांचवें बच्चे की मां बनने वाली है। जिसको लेकर वह बहुत परेशान है। जिसका पता उसे 27 फरवरी 2024 तब चला जब उसके पेट में दर्द हुआ और उसने डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने जब उसका अल्ट्रासाउंड कराया तो बताया कि वह गर्भवती है। जिसकी शिकायत उसने कई बार सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई उसके बाद उसने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय भदोरिया ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। मामले को लेकर जो दिशा निर्देश दिए जाएंगे उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।