वंदे भारत अम्बेडकरनगर, भाजपा बसपा और सपा में सबसे अधिक लोकप्रियता सपा प्रत्याशी की ज्यादा नजर आ रही है दुसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी हैं लेकिन फिल हाल बसपा के प्रत्याशी का वोट बैंक है बसपा दुसरे चेहरे पर राजनीति करती है तो बसपा का वोट बैंक बसपा प्रत्याशी को वोटिंग करेगा भाजपा के प्रत्याशी पूर्व सांसद रितेश पांडे को जनता पसंद नहीं कर रही है क्योंकि वो पांच गंठबंधन से सांसद थे को विकास का काम नहीं किया है इस लिए जनता नाराज़ हैं सपा प्रत्याशी श्री लाल जी बर्मा का हर विधानसभा क्षेत्र से मजबूत नजर आ रहे हैं क्योंकि ज़िले के किसी भी विधानसभा ऐ बाहरी जिला का आदमी। कोई कार्य के लिए गया तो उस कार्य करते हैं खास कर जनता बतातीं है बर्मा जी मेडिकल लाईन में ज्यादा सहयोग करते हैं और कटेहरी और टांडा का विकास किया है साथ ही 2007-2012 जिले के विकास के प्रथम नागरिक थे जिन्होंने ने मेडिकल कॉलेज मांग किया और मिला ये भी एक योगदान किया साथ में सड़कों को बनाया है इस लिए जनता की पहली पसंद बन गये है बच्चे बच्चे की जुबान श्री लाल जी बर्मा का नाम आ रहा समाज वादी पार्टी अम्बेडकर नगर, बस्ती, आजमगढ़, मजबूत नजर आ रही है वहीं सुल्तानपुर में भाजपा,और जौनपुर से बसपा और सपा में लड़ाई बनी हुई है