
‘ दो तस्कर गिरफ्तार , तीन किलो चरस बरामद , अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 लाख रुपये अनुमानित कीमत
एनसीबी लखनऊ की टीम इनपुट के आधार पर अलीगढ़ पहुंची और गांधीपार्क पुलिस के सहयोग से गांधीपार्क बस स्टैंड से दो लोग गिरफ्तार किए । पकड़े गए घुड़ियाबा देहली गेट के नीरज व जलालपुर रोरावर के नीरज गुप्ता से तीन किलो चरस बरामद हुई।उत्तराखंड से चरस लाकर जिले में सप्लाई करने वाले दो नशा उत्पाद तस्कर एनसीबी लखनऊ के सहयोग से गांधीपार्क पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं । दोनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पंद्रह लाख रुपये अनुमानित कीमत की तीन किलो चरस बरामद की है । दोनों को गांधीपार्क बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है ।