
अंबेडकर नगर जिले के 1590 परिषदीय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाले लगभग दो लाख छात्र- छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। नए शिक्षासत्र के पहले दिन ही उनके हाथों में नई पुस्तकें होंगी। इससे पहले ही दिन से छात्र-छात्राओं को बेहतर ढंग से शिक्षा मिलने लगेगी।
जिले के 1582 परिषदीय व आठ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतर व्यवस्था दिए जाने को लेकर लगातार ठोस कदम शासनस्तर पर दी जा रही है। बेहतर ढंग से दोपहर का भोजन दिया जा रहा तो डीबीटी योजना के तहत ड्रेस, जूता, मोजा, स्टेशनरी के लिए छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में 1200 रुपये की राशि भेजी जाती है। इसके साथ ही हाईटेक शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्ट क्लासेज भी स्कूलों में चल रहे हैं।
इस बीच अब जबकि नया शिक्षासत्र प्रारंभ होने जा रहा है तो छात्र-छात्राओं के हाथों में पहले ही दिन नई किताबें पहुंच जाएंगी। मालूम हो कि पूर्व के वर्षों शिक्षासत्र प्रारंभ होने के काफी दिन बाद नई पुस्तकें मिल पाती थीं। जब तक सभी किताबें उपलब्ध होती थीं तब तक आधा शिक्षासत्र निकल जाता था। सीएम के निर्देश के बाद बीते दिनों ही यहां लगभग सभी पुस्तकें पहुंच गईं। उन्हें बीआरसी कार्यालय तक पहुंचा भी दिया गया। बीआरसी कार्यालय से छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर विद्यालयों में पुस्तकें भेजी जा रही हैं। बीएसए कार्यालय के अनुसार कार्य पुस्तिका छोड़कर अन्य सभी पुस्तकें पहुंच गई हैं।
कक्षा एक व दो की नहीं आईं पुस्तकें
बीएसए कार्यालय के अनुसार सिर्फ कक्षा एक व दो की पुस्तकें नहीं आईं हैं। दरअसल इन दोनों कक्षाओं की पुस्तकों का क्रय आदेश ही शासनस्तर पर नहीं जारी किया गया है। नाम न छापने की शर्त पर बीएसए कार्यालय के कर्मचारी ने बताया कि इन दोनों कक्षाओं में एनसीईआरटी पुस्तकें लगेंगी। इसी के चलते दोनों कक्षाओं की पुस्तकें नहीं आई हैं।
विद्यालयों में पहुंच रहीं पुस्तकें
कक्षा तीन से आठ तक की सभी पुस्तकें बीआरसी कार्यालय भेजी जा चुकी हैं। नए शिक्षासत्र के पहले दिन हो छात्र-छात्राओं को नई पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदारों को निर्देश दिए गए हैं। – भोलेंद प्रताप सिंह बीएसए