BREAKING NEWS JALAUN=किशोरी को भगाने में तीन नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कालपी कोतवाली क्षेत्र के बीहड़ इलाके के एक गांव में अपने घर के बाहर कूड़ा फेंकने गई 16 वर्षीय किशोरी को बहला फुसला कर भाग ले जाने की घटना को लेकर पीड़ित पिता की ओर से तीन नामजदों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया

BIG BREAKING NEWS JALAUN=
किशोरी को भगाने में तीन नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कालपी(जालौन)। कालपी कोतवाली क्षेत्र के बीहड़ इलाके के एक गांव में अपने घर के बाहर कूड़ा फेंकने गई 16 वर्षीय किशोरी को बहला फुसला कर भाग ले जाने की घटना को लेकर पीड़ित पिता की ओर से तीन नामजदों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया है। ग्राम हीरापुर निवासी पीड़ित पिता ने कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया कि प्रार्थी अपनी पत्नी के साथ 3 मार्च को अपने खेत में गया था। प्रार्थी की 16 वर्षीय पुत्री जब कूड़ा फेंकने घर से बाहर गई हुई थी तभी आरोपी मनीष पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम मनकी थाना भोगनीपुर कानपुर देहात उसे भगा ले गया। पुत्री को भगाने में प्रार्थी के पड़ोसी अनिल पुत्र शंकर तथा मनीष के नाना नंदू ने भी सहयोग किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जुर्म धारा 363/366 आईपीसी की तहत मामला दर्ज कर लिया है। कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने बताया कि इस घटना की विवेचना अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ को सौंपी गई है। पुलिस मोबाइल डिटेल के आधार पर जांच करने में जुट गई है।
रिपोर्ट – हिमांशु सोनी वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे –8887592943