
फर्रुखाबाद (अमृतपुर ) : राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा के एक बाग में नव युवक ने बाग में खड़े एक नीम के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला युवक का शव।सूचना पर पहुंचे थाना पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने मौके पर पहुंच कर युवक की ली तलाशी।पहचान के तौर पर मृतक की जैब में मिला आधार कार्ड जिसमें जितेंद्र पुत्र रामसागर निवासी सठिया थाना सांडी जिला हरदोई उम्र 25 वर्ष की पहचान की गई मृतक का शव राजीव पुत्र जादूनाथ निवासी चाचूपुर के खेत के बाग में एक नीम के खड़े पेड़ में सफेद अंगोछा से फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटक रहा था। पुलिस ने फोरेंसिंक टीम को बुलाकर शव को नीचे उतरवाया और पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।ग्रामीणों की मौके पर भारी संख्या में भीड़ लग गई। घटनास्थल पर पहुंचे राजेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह व उप निरीक्षक राजीव कुमार ने भी जांच पड़ताल व फॉरेंसिक टीम भी गहनता से जांच पड़ताल कर रही है मृतक काली शर्ट व काली लोअर पहना मिला मृतक की जेब से पुलिस को आधार कार्ड ही मिला है। थाना प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया है कि मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा परिजनों को एक कोटेदार के माध्यम से सूचना भेजी गई है।