
रेल मंत्रालय से अनुरोध है कि इस समस्या का समाधान ध्यान पूर्वक करेंगे
उड़ीसा के ईब स्टेशन से संबलपुर की ओर जाने वाली बाईपास
नई रेल लाइन का निर्माण हुआ
किंतु बड़े दुख के साथ बोलना पड़ रहा है की रास्ता का निर्माण नहीं हो सका
जुगल बगीचा मुस्लिम ईदगाह एवं करीब 100 घरों के परिवार एवं स्कूल के छोटे-बड़े बच्चों का आना-जाना लगे रहता है कभी मेडिकल प्रॉब्लम हुआ तो एंबुलेंस आने का रास्ता नहीं है बड़ा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है करीबन 100 साल पुराना बस्ती है झारसुगुड़ा नगर पालिका के अधीन वार्ड नंबर एक है बस्ती वासियों ने उनके लिए रास्ता बनाई जाने की मांग की है रेलवे मंत्रालय से अनुरोध है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द ठीक कर देंगे स्वच्छ भारत धन्यवाद
Pol no. IB PO 221
Pol no. IB PI02
इस फोटो को देखिए किस तरह से रास्ता रोड दिख रहा है छोटे-छोटे बच्चे स्कूल आना-जाना करते हैं और इस गड्ढे में आए दिन गिरते पढ़ते रहते हैं वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के माध्यम से बस्ती वासियों ने खबर दी है