
ग्राम पंचायत खारड़ा के भवन में राजीविका योजना के तहत दो दिवसीय लखपति दीदी का प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम पंचायत खारड़ा के भवन में राजिवीका योजना के तहत 2 दिन का लखपति दीदी की ट्रेनिंग प्रशिक्षण दिया गया जिसमें राजिवीका समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से लखपति दीदी बनने का प्रशिक्षण दिया गया और समूह में जुड़ने से रोजगार के अवसर उपलब्ध वार्षिक आय बढ़ाने लखपति दीदी बनने के बारे में समझाया गया, लखपति दीदी पिस्ता गर्ग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमें करीब 70महिलाओं ने भाग लिया सभी महिलाओं को स्टेशनरी, चाय नाश्ता व एक समय भोजन की व्यवस्था की गई इस मौके पर आईपीआरपी ललिता परिहारिया मौजूद रहे। रिपोर्टर शंकर लाल फुलवारिया