A2Z सभी खबर सभी जिले कीहरदोई

हादसे में घायल युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने हाइवे किया जाम, पुलिस-प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया, तीन दिन पहले डंपर की टक्कर से हुआ था घायल

हादसे में घायल युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने हाइवे किया जाम, पुलिस-प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया, तीन दिन पहले डंपर की टक्कर से हुआ था घायल

रिपोर्ट अंकुल कुमार

हरदोई। बिलग्राम इलाके में तीन दिन पूर्व डंपर की टक्कर से घायल हुए युवक ने लखनऊ के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर कटरा बिल्हौर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद शव सड़क से हटवाकर जाम को खुलवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बिलग्राम कोतवाली के लालपुर निवासी छुन्ना उम्र 32 वर्ष पुत्र जगन्नाथ बीती रविवार को सदरपुर से अपने गांव जा रहा था। इसी बीच रास्ते में गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी ढो रहे डंपर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसको घायल अवस्था में ग्रामीणों ने सीएचसी बिलग्राम में भर्ती कराया। जहां पर हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन अपने घर ले आए। मामले में कोई कार्रवाई न होते देख उत्तेजित ग्रामीणों ने कटरा-बिल्हौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव को रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही सीओ सुनील कुमार शर्मा, बिलग्राम कोतवाल नारायण कुशवाहा, मल्लावां कोतवाल नृपेंद्र कुमार सिंह, सांडी थाना प्रभारी छोटेलाल, नायब तहसीलदार देशराज भारती सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने उत्तेजित ग्रामीणों को काफी देर तक समझाया। पुलिस प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया जा सका। मृतक की पत्नी सहित तीन छोटी-छोटी पुत्रियां हैं। जिनके भरण-पोषण तथा उनके रहन सहन की चिंता को लेकर परिजनों ने आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की है।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!