
गंगा घाट शुक्लागंज में नवीन यातायात पुल पर रोज शाम को लगने वाले जाम से लोगों को परेशान होना पड़ता है कभी-कभी तो यह दोपहर में ही जाम लग जाता है और स्कूली बच्चे धूप में परेशान हो जाते हैं मगर प्रशासन का इस और ध्यान बिल्कुल ही नहीं है ना यह पुराना वाला पुल खुलवाने का ध्यान दिया जा रहा है जिससे एकमात्र पुल पर खतरा मंडरा रहा है इतना भारी लोड गाड़ियों का एकमात्र यही पल सहन कर रहा है यहां पर चुनाव पर इसका बड़ा असर पड़ सकता है और इसमें पार्टी के कैंडिडेट को नुकसान उठाना पड़ सकता है जनता बहुत परेशान है मगर प्रशासन की न कही के कारण इस समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है और यहां पर ई रिक्शा और टेंपो पर पुलिस शिकंजा करने में नाकामयाब हो रही है जिससे कि चौराहे पर जाम की समस्या बनी रहती है अगर पुराने पुल की मरम्मत कर दी जाए तो यह दो पहिया वाहनों के लिए खुल सकता है और जाम की समस्या से निजात मिल सकती है मगर प्रशासन पुराने वाले पुल पर सेल्फी प्वाइंट बनाकर अपनी कमाई करना चाहती है मगर जनता की तरफ जनता की समस्याओं का ध्यान किसी को नहीं है