A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोच बदलो गांव बदलो टीम के दो रक्तदाताओं ने करौली में रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोच बदलो गांव बदलो टीम के दो रक्तदाताओं ने करौली में रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

सरमथुरा धौलपुर
नाहर सिंह मीना

8 मार्च सोमवार
धौलपुर:- जिले के सरमथुरा तहसील के गांव चैकईयापुरा के सिंगराम मीना की अचानक से तबीयत खराब हो गया थी जिसकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी तो परिजन उसको लेकर
राजकीय चिकित्सालय करौली में भर्ती कराया जांच करने पर पता चला कि मरीज में हीमोग्लोबिन की मात्रा केवल 4.9 रह गया है इसके लिए 2 यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ेगी परिजन और एक दो रिश्तेदार ब्लड डोनेट करने आगे आएं लेकिन डॉक्टर द्वारा डोनेट करने वाले युवकों की जांच के बाद अनफिट बताया और कोई ऐसा कोई भी व्यक्ति नही था जो रक्तदान करने में सक्षम हो घरवाले परेशान थे उन्होंने सोच बदलो गांव बदलो टीम के रक्तदाता दिनेश मीना को केश के बारे में बताया तो दिनेश ने अपने साथी रक्तदाता कमलसिंह मीना से केश के बारे में बात की, कमलसिंह ने जैसे ही टीम के व्हाट्सएप ग्रुप पर ये सूचना डाली तो ग्रुप के माध्यम से सूचना देखकर तुरंत ही रक्तदाता खाडेपुरा निवासी कृष्णा मीना और दूसरे रक्तदाता होतम सिंह मीना निवासी सुनकई रक्तदान के लिए आगे आए,
कृष्णा मीना ने अपने जीवन का आठवां रक्तदान किया और वही होतम मीना ने अपने जीवन का पहला रक्तदान कर मरीज को जीवनदान दिया,
रक्त मिलने के बाद परिजनों ने टीम और दोनों रक्तदाताओ का आभार व्यक्त किया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!