A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

आनलाईन ठगी कर फोन पे के मध्यम से उड़ाए ₹ 50 हजार रुपये , एस पी कार्यलय पहुंच की शिकायत

रिपोर्टर : विक्रान्त निगम

कटनी : आनलाईन ठगी कर फोन पे के मध्यम से उड़ाए ₹ 50 हजार रुपये , शिकायत कर्ता ने दी जानकरी अभय कुमार ताम्रकार पिता किशन प्रसाद ताम्रकार निवासी पुरानी बस्ती कटनी म०प्र० का स्थायी निवासी हूं। मेरी टेलीफोन एक्सचेंज की पार्थ इलेक्ट्रानिक की शॉप शुभम गारमेन्टस के बगल मे कटनी मे स्थित है महोदय मुझे कल रात्रि 9 बजकर 54 मिनट पर मो०नं० 8295774157 से एक व्यक्ति का फोन आया वह नंबर True caller पर हाय सर के नाम से शो कर रहा है और उसके द्वारा कहा गया कि मै आपकी शॉप पर पहले भी आया हूं तथा मै आपका पुराना ग्राहक हूं आप मुझे जानते भी है महोदय मै अज्ञानता वश उस व्यक्ति की बातो मे आ गया और उसके द्वारा कहा गया कि मुझे एक व्यक्ति से पैमेन्ट लेनी है मै आपके खाते मे डलवा देता हूं और मैं आपसे केस ले लूंगा तो मेरे द्वारा कहा गया की ठीक है और कुछ देर बाद उसके द्वारा कहा गया

कि आपके खाते मे पैसा आ गया होगा आप चैक कर लीजिए तो मेरे द्वारा पैसा चैक किया गया परंतु कोई भी पैसा मेरे खाते मे नही आया और 25-25 हजार करके दो बार मे मेरे खाते से कुल 50,000/- रू. की राशि निकल गई है जिस कारण मै अत्यधिक परेशान हूं व मानसिक प्रताडना का सामना कर रहा हूं।
आवेदक द्वारा ऑन लाइन ठगी की पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुंच की शिकायत।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!