
*एम्बुलेंस में नौकरी करनी है तो फर्जी केस देना ही पड़ेगा*
*एम्बुलेंस स्टाप को दिया जाता है टारगेट प्रतिदिन केस का*
*मरीज रहेंगे कम तो कैसे करें टारगेट पूरा*
*अम्बेडकर नगर*
सरकार लाख कोशिश करें चाहे केंद्र की मोदी सरकार हो या उत्तर प्रदेश की योगी सरकार, सरकार के कर्मचारी ही सरकार को चूना लगाते रहते हैं इसलिए सरकार ज्यादा तर विभागों को निजीकरण करती जा रही जिससे आम जनमानस को लाभ मिले परन्तु निजीकरण या कुछ काम कम्पनियों को दिया जाता है परन्तु यह कम्पनी सरकारी कर्मचारी से ज्यादा सरकार का पैसा लूटना चाहती और इसी क्रम में बताना चाहते हैं सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को सही ढंग से संचालित करने के करने के लिए एम्बुलेंस सेवा जी वी के कम्पनी को दिया है और यह कम्पनी सरकारी धन को दीमक की तरह चाट रही है।