
लोकेश राघव
मथुरा
#शहीद_बलराम_सिंह_का_जीवन_कर्म_पूरे_भारत_के_युवाओं_के_लिए_प्रेरणादायी ◆◆ #लक्ष्मीनारायण_चौधरी
आज गाँव तूमौला निवासी शहीद बलराम सिंह जी की प्रतिमा स्थापना समारोह में मा०कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण जी के साथ प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें नमन किया व श्रद्धासुमन अर्पित किए।एवं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उनके परिवारजनों को सम्मानित किया।।
इस मोके पर विधायक निधि से पानी की टंकी से रामस्वरूप प्रधान जी की समाधि तक इंटरलॉकिंग पेवर कार्य का फीता काटकर लोकार्पण कर ग्रामवासियों को समर्पित किया।।