A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशमथुरा

उदास चेहरो पर मुस्कुराहट की लकीरें खीचिए, गैर जरूरी चीजें गीतांजली फाउंडेशन को दीजिए

बेकार चीजे भी किसी के काम आ सकती है इसलिए फेके नही, गीतांजली फाउंडेशन को दे’

मथुरा: निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे गीतांजली फाउंडेशन के एक्टिव वॉलिंटियर्स द्वारा आगरा- मथुरा में चलाए जा रहे, डोनेशन ड्राइव अभियान के तहेत सदस्यों में बताया संस्था में आने वाले सामान को जब हम जरूरतमंदों तक लेकर जाते है, तो उनके चेहरो पर जो खुशी दिखाई देती है, उससे लगता है हमारा जो मोटिव है वो पूरा हो गया, उदास चेहरो पर मुस्कान लाने की हमारी ये कोशिश सफल हुई। हमारे घरों में ऐसी न जाने कितनी ही उपयोगी वस्तुएं है, जो उपयोग नही होने के कारण रखे रखे खराब हो जाती है और फिर हम सस्ते भाव मे उसे बचे देते है। यदि उन्हें बेचने के बजाय उसे सुधारकर किसी जरूरतमंद को दान करे तो सोचिए उसको कितनी बड़ी सहायता मिलेगी। संस्था गीतांजली फाउंडेशन एक ऑनलाइन निशुल्क प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी कार्य करती है। जिसकी मदद से घरों में उपयोग में न आ रहे सामान जैसे कपड़े, खिलौने, किताबे, जूते, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फनीचर एवं अन्य सामान को कलेक्ट कर उपयोगी लायक बनाकर जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है। गीतांजली फाउंडेशन देने वाले और लेने वालों के बिच सेतु बनकर दोनो की ही मदद कर रही है। जिसके लिए संस्था गीतांजली फाउंडेशन का नाम किंग्स बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है। संस्था गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद के साथ साथ निशुल्क शिक्षा के माध्यम से बच्चो को शिक्षित कर रही है आप भी वॉलिंटियर्स के रूप में जुडकर इस मिशन का हिस्सा बन सकते है। इसके लिए आप गीतांजली फाउंडेशन के हेल्पलाइन नंबर 9634219998, 9410617755 पर संपर्क कर सकते है। गीतांजली फाउंडेशन एक ऑनलाइन निशुल्क प्लेटफार्म है। जिसके माध्यम से असहाय व जरूरतमंद लोगो की मदद की जाती है, गीतांजली फाउंडेशन के इनिशिएटिव को आगे ले जाते हुए पांच वर्षों में ये संस्था मथुरा-आगरा के अलावा उत्तरप्रदेश के कई शहरों में जरूरतमंद लोगो तक मदद पहुँचाने के लिए सेवा कार्य कर रही है। गीतांजली फाउंडेशन को संस्था का मूर्तिरूप देने वाले शुभम बंसल ने बताया क्यों न सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी की थोड़ी मदद ली जाए, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे बचा हुआ खाना, किताबे या कोई सामान सफलता से जरूरतमंद के लिए दान कर सके।

 

टीवी कलाकारों ने भी गीतांजली फाउंडेशन की सहराना की:

 

असहाय, गरीब जरूरतमंदों के लिए सेवा कार्य कर रही गीतांजली फाउंडेशन के कार्यो को टीवी कलाकारों सहित सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर द्वारा भी सराहा जा रहा है। अब तक गीतांजली फाउंडेशन से मथुरा शहर के ब्रजवासियों के साथ साथ आगरा महानगर के शहरवासी भी जुड़ चुके हैं। इस काम के लिए हमारे पास आगरा मथुरा से 7 युवा टेक्निकल और 4 सदस्य सामान एकत्रित करने के लिए है। जो भी सामान दान करना होता है। वो लोग गीतांजली फाउंडेशन के हेल्पलाइन पर सूचित कर देते है। पिकअप टीम 3 से 7 दिन में सामान लेने पहुँच जाती है। दान सामग्री किसने दी है उसके फोटोस वीडियोस भी इससे लाभांवित होने वाले लोगो तक पहुँचाते है।

राजकुमार गुप्ता

जिला संवाददाता मथुरा

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!