किशनगंज सांसद विधायक एवं ठाकुरगंज विधायक ने पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
कई वर्षो से लोग नाव के जरिए आवाजाही करते थे शिलान्यास से लोगो मे ख़ुशी की लहर

किशनगंज सांसद विधायक एवं ठाकुरगंज विधायक ने खरखरी भेरभरी महानन्दा घाट पर पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
(किशनगंज ) कांग्रेस सांसद डॉक्टर जावेद आज़ाद, कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन, एवं ठाकुरगंज विधायक, सऊद आलम, ने शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भेरभरी खरखरी महानन्दा घाट मे प्रधानमंत्री ग्राम योजना अंतर्गत पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जिसमे दोनो प्रखंड के प्रतिनधि एवं सेकड़ो ग्रामीण हुए उपस्थित।
इस अवसर पर ठाकुरगंज जिला पार्षद सदस्य फैज़ान अहमद, सांसद निजी सहायक एहसान हसन,किशनगंज कांग्रेस नेता सरफ़राज़ उर्फ़ रिंकू, किशनगंज महिला कांग्रेस अध्यक्ष तबस्सुम सबजर,भोटाथाना मुखिया मरगूब आलम, रायपुर मुखिया प्रतिनिधि धीरेन्द्र कुमार, रायपुर पूर्व मुखिया शब्बीर अहमद, एडवोकेट अयाज़ अंजुम उर्फ़ पीटर, छत्तरगाछ सरपंच अज़हरुद्दीन, जैनुल आबेदीन, मोहम्मद आलिम, राजा अमीन, कांग्रेस नेता इल्यास, राजा, शाहबाज़, शफी अहमद,सहित कांग्रेस नेतागण एवं सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे| क्रांतिदूत न्यूज़
#BiharNews #simanchalbihar #KishanganjNews