
कटनी, रीठी GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI.
शासन के निर्देशानुसार व जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में रविवार को रीठी के जनपद पंचायत कार्यालय में स्थित सभागार कक्ष में रीठी थाना पुलिस द्वारा स्थानीय व ग्रामीण इलाको में आम जनो की समस्या ओर उनके निदान के लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे नगर के गणमान्य नागरिक सहित पुलिस, छात्रावासीय बच्चे एवं पत्रकारगण मौजूद रहे।
पुलिस और जनता के बीच संवाद कार्यक्रम में अधिकांंश लोगों ने क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधियों व बिगड़ेल यातायात व्यवस्था और नशे के अड्डों को लेकर रीठी थाना पुलिस को सुझाव दिए जिस पर पुलिस द्वारा चिन्हित कर उन पर कार्य किया जाएगा। इस दौरान रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र द्वारा छात्रावासीय बच्चियों से भी संवाद किया गया। थाना प्रभारी ने यातायात के नियमों का पालन करने जोर दिए। उन्होंने बताया कि यातायात के नियमों की अनदेखी से वर्तमान स्थिति में हमारे देश में प्रत्येक घंटे 19 मौतें हो रहीं हैं। इस अवसर पर सुरेन्द्र राजपूत,मुकेश कंदेले,कमला उपाध्याय, ज्योति राजपूत, शब्बीर खान, रानू, मनोज खरे, नरेंद्र विश्वकर्मा, सुरेश यादव, अक्षय कुमार राय, जयलाल पांडे, कमलेश नामदेव, बिंजन श्रीवास, ऋषभ पाल, मुकेश कंदेले, देवेन्द्र बर्मन, राजेश जैन, राजकुमार निगम, हैप्पी अग्रवाल, अंकुश सोनी, उमाशंकर राय, अशोक पटेल, नरेश राय, धनीराम यादव, रमेश पटेल, डांस हनीफ खान, सहित रीठी पुलिस थाना व सलैया पुलिस चौकी का स्टाफ मौजूद रहा l