
समीर वानखेड़े महाराष्ट्र :
महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में विभिन्न परियोजनाओं के भूमिपूजन, लोकार्पण एवं लाभ वितरण कार्यक्रम के लिए आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी. इस सभा में जिले भर से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भरी संख्या में उपस्थिति ने सभी का ध्यान आकर्षित किया.
यवतमाल शहर के निकट डोरली गांव में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जिले की तीन लाख से अधिक महिलाएं, किसान और युवा शामिल हुए थे ।
वर्धा-कलंब रेलवे लाइन के प्रथम चरण का उद्घाटन और नई ट्रेन का शुभारंभ, नई अष्टी-अमलनेर रेलवे का शुभारंभ, अमलनेर-न्यू अष्टी स्टेशन तक विस्तारित ट्रेन सेवा, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए मोदी आवास योजना का शुभारंभ, पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त सीधे बैंक खाते में वितरण, नमो शेतकारी महासंमान निधि के तहत दूसरी और तीसरी किस्त का वितरण, यवतमाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण, आयुष्मान भारत के तहत महाराष्ट्र में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड का वितरण, महिला स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड का वितरण मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण मिशन के तहत विदर्भ और मराठवाड़ा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत छह परियोजनाओं का उद्घाटन, बलिराजा जलसंजीवनी योजना के तहत विदर्भ और मराठवाड़ा में 45 सिंचाई परियोजनाओं का उद्घाटन, सड़कों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। उन्होंने कहा कि विदर्भके हर परिवार को यह जानने का हक है की किसके पाप की सजा उन्हे भुगतनी पड़ी है। मोदी ने रेल, सड़क और सिंचाई संबंधित 4900करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया ।
एनडीए सरकार में किसानों को क्या मिल रहा था? उस समय किसान भी महाराष्ट्र के ही थे. उस समय किसानों के लिए पैकेज की घोषणा दिल्ली से होती थी। लेकिन किसानों तक कुछ नहीं पहुंचता. प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए शरद पवार की आलोचना की है. प्रधानमंत्री मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि जब शरद पवार कृषि मंत्री थे तब केंद्र में भ्रष्ट यूपीए सरकार थी. हालाँकि, अब कुछ ही पलों में किसानों के खाते में सीधे करोड़ों रुपये जमा हो जाते हैं। कांग्रेस सरकार के समय दिल्ली से किसानों को एक रुपया दिया जाता था। लेकिन, किसानों तक सिर्फ 15 पैसे ही पहुंचे. पंतप्रधान मोदी ने आरोप लगाया कि किसानों का पैसा बीच में ही लूट लिया गया.
लाखों किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ की बड़ी राशि पहुंच चुकी है। ये मोदी की गारंटी है. मोदी ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार होती तो 21 हजार करोड़ में से 18 हजार करोड़ कट जाते.
प्रधानमंत्री मोदी यवतमाल जिले के डोरली में आयोजित स्वयं सहायता समूह की बैठक में शामिल हुए. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया.