A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

रात में महिला ने का जहर खा कर दी जान: मृतका के भाई ने ससुराली जनों पर लगाया जबरन जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप

भाई ने ससुराल के ऊपर लगाया हत्या करो

हमीरपुर जनपद में राठ में एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मिर्तका की मायके पक्ष ने उसके भाई ने महिला के जेठ जेठानी देवर सास और नंद पर जबरन जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया। इसके बाद मजबूत थाने में तेरी देकर कार्रवाई की गवार लगाई है। मामले में पुलिस ने सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

 

राठ तहसील के क्षेत्र के मझगवां थाना अंतर्गत टोलारावत गांव की निवासी एक महिला अंसुइया पत्नी शिवकुमार ने परिस्थितियों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया इसके बाद अंसुईया को राठ सीएससी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सा ने अंसुइया की नाजुक हालत को देखते हुए उसे उरई मेडिकल रेफर कर दिया उरई मेडिकल कॉलेज से भी उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया जहां झांसी मेडिकल कॉलेज ने महिला अनसूया की मौत हो गई मृतक महिला अनसूया के मुस्कुरा निवासी भाई शुगर सिंह ने मजबूर थाने में लिखित तेरी देकर बताया कि उसकी बहन अनसूया के ससुराल जन्म शुरू से ही दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित करते आ रहे हैं बताया कि बीते कुछ दिनों से जमीन जायदाद को लेकर उक्त ससुरालजन उसकी बहन को परेशान कर रहे थे तथा इसी मां की 23 जनवरी 2024 को उसकी बहन अनुसूया ने मजमा थाने में शिकायती पत्र भी दिया था।

 

भाई ने ससुराल के ऊपर लगाया हत्या करो

 

बताया कि उसकी बहन के द्वारा मझगवां थाने में तेरी देने से नाराज उसकी बहन ने जेठ जेठानी देवर सास और नंद ने जबरन उसकी बहन को जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी बताया कि उसके मजबूत थाने में घटना की लिखित तेरी देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है मामले में मझगवां थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक का शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जल्दी कार्रवाई की जाएगी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!