
*लोक सभा के लिए रायशुमारी में दिख रहे बदलाव के सुर*
जिन लोगो के पक्ष में रायशुमारी अभी तक ज्यादा हुई है उनमें ब्राह्मण दावेदारों में नरेन्द्र त्रिपाठी, सतीश शर्मा, राकेश मिश्रा, क्षत्रिय वर्ग से अप्रत्याशित नाम विक्रम सिंह विक्की का काफी चर्चा में आया है। ओबीसी से सांसद गणेश सिंह का नाम रायशुमारी में है। अभी रैगांव व सतना विधानसभा की रायशुमारी बाकी है। रामपुर की चल रही है।