A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेधोलपुर
पुलिस अधीक्षक धौलपुर के निर्देशन मे आंगई थाना पुलिस की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक धौलपुर के निर्देशन मे आंगई थाना पुलिस की कार्यवाही
सरमथुरा / धौलपुर
नाहर सिंह मीना
पुलिस अधीक्षक धौलपुर के निर्देशन मे आंगई थाना पुलिस की कार्यवाही जिसको मध्येनजर रखते हुये रामअवतार मीना थानाधिकारी थाना आंगई के नेतृत्व में थाना आंगई पुलिस की अवैध देशी व अंग्रेजी शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही,
02 कार्टून अवैध देशी मदिरा घुँघरु पब्बा प्लास्टिक के कुल 96 पब्बे तथा 02 कार्टून MOONWALK ORANGE VODKA का जिसमे 96 पब्या कांच के तथा 02 फाईन ROYAL whisky एक ही मार्फा के कुल 96 पन्बा कांच बरामद,
कार्यवाही के दौरान एक स्लेटी बोलेरो को किया गया जब्त, मुल्ज़िम सुरेश पुत्र लालाराम जाति मीना उम्र 42 साल निवासी चिलाचाँद थाना आंगई जिला धौलपुर को किया गिरफ्तार,
आगे अबैध शराब रखने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।