देशराजस्थान

मुख्यमंत्री भजन लाल ने जनता से मांगी माफ़ी

बिना माइक ही दिए भाषण वापस आने का किया वादा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ईआरसीपी आभार यात्रा के तहत टोंक जिले के निवाई में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, लेकिन तब तक रात 10 बज गए थे.देरी के कारण पुलिस ने माइक बंद करवा दिया था सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार रात 10 बजे बाद माइक व डीजे का प्रयोग नहीं किया जा सकता. ऐसे में सीएम ने जनता से देरी से पहुंचने पर उपस्थित जन समूह व कार्यकर्ताओं से माफ़ी मांगी और  बिना माइक ही जनता को संबोधित किया।

निवाई (टोंक). मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संशोधित पार्वती कालीसिंध चंबल एकीकृत ईआरसीपी परियोजना की स्वीकृति पर आभार यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में रविवार को दौरा किया और कई जगहों पर जनता को संबोधित भी किया. वो अपने निर्धारित समय से लगभग पांच घंटे की देरी से टोंक जिले के निवाई में पहुंचे , लेकिन जनता को माइक से संबोधित नहीं कर सके, क्योंकि जिला प्रशासन और पुलिस रात दस बज जाने के कारण सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर माइक बंद करवा चुका था

 

हम सब कानून से बंधे हुए हैं : सीएम शर्मा ने कहा- ” सबसे पहले मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं. कार्यक्रम तो बहुत जल्द का बनाया गया था लेकिन रास्ते में कार्यकर्ताओं के स्नेह को मैं छोड़ने की हिम्मत नहीं कर सका. रास्ते में मुझे जगह-जगह रुकना पड़ा. मैं वादा करता हूं कि निवाई दोबारा जरूर आऊंगा. हम सब कानून से बंधे हैं. ऐसे में रात 10 बजे बाद माइक का उपयोग नहीं कर सकते.

सीएम के आने से पहले ही अधिकारी मंच पर मौजूद उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, सांसद और स्थानीय विधायक रामसहाय वर्मा सहित मौजूद नेताओं को 10 बजे बाद माइक बंद करने की समझाइश करते रहे. इस बीच चार-पांच बार जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मंच पर पंहुचे, लेकिन माइक तभी बंद हुआ जब मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आगमन हुआ. इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दिल्ली से धौलपुर के बाड़ी में पंहुचे और सभा को संबोधित किया. इसके बाद करौली, गंगापुर सिटी, भाड़ौती मोड़ व लालसोट में उन्होंने ERCP आभार यात्रा की सभाएं संबोधित की, लेकिन निवाई में वे माइक से संबोधन नहीं दे सके और दोबारा निवाई आने का वादा कर जयपुर लौट गए।

इस दौरान निवाई विधायक रामसहाय वर्मा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी । उपमुख्यमंत्री  प्रेमचंद बैरवा और कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी सांसद सुखबिर सिंह जोनापुरिया भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं साहित लोग मौजूद रहे।

Related Articles

रिपोर्टर मनोज सोनी

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!