
गुरु की महिमा आदिकाल से लेकर वर्तमान तक है और आगे भी यथावत् ही रहेगी, गुरु समाज को शिक्षित कर किसी भी देश को बनाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
सनातन धर्म राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में राजस्थान #पेंशनर_समाज ज़िला शाखा ब्यावर के #वार्षिक_सम्मेलन व #वरिष्ठ_पेंशनर_लाभार्थी_सम्मान_समारोहं कार्यक्रम में उपस्थित होकर वहाँ उपस्थित गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर डॉ. मंजू बाघमार जी (राज्य मंत्री सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और बाल अधिकारिता विभाग ), अध्यक्ष पेंशनर समाज नारायण सिंह जी पवार,ज़िला मंत्री पेंशनर समाज हेमंत जी, ज़िलाअध्यक्ष पेंशनर समाज डोरीलाल जी शर्मा ,भामाशाह KP चौहान साहब ,जैतारण पंचायत समिति प्रधान मेघाराम जी सोलंकी ,पूर्व चेयरमैन नगर पालिका भेनाराम जी गहलोत,वरिष्ठ अधिवक्ता तुलसाराम जी पवार,जैतारण शहर मंडल अध्यक्ष सुखलाल जी सरगरा,विधानसभा विस्तारक सुखवीर सिंह जी ,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ओम जी गुर्जर ,निमाज मंडल अध्यक्ष हरजीत सिंह जी ,ओबीसी मोर्चा शहर महामंत्री बाबूलाल जी गहलोत, मनीष जी गहलोत सहित वरिष्ठ जन उपस्थित रहें।