Uncategorized

सायबर ठगी के नए नए तरीकों से लोगों को ठगने के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम सेल रतलाम टीम द्वारा आम लोगो को सायबर ठगी ने नए नए तरीकों के प्रति आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से सायबर फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय के बारे में जानकारी वीडियो संदेश के माध्यम से जारी की जा रही है।

रतलाम ग्रामीण सायबर ठगी के नए तरीकों से बचने के लिए रतलाम पुलिस ने जारी किए वीडियो संदेश…..

सायबर ठगी के नए नए तरीकों से लोगों को ठगने के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम सेल रतलाम टीम द्वारा आम लोगो को सायबर ठगी ने नए नए तरीकों के प्रति आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से सायबर फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय के बारे में जानकारी वीडियो संदेश के माध्यम से जारी की जा रही है।

वर्तमान में चल रहे मुख्य सायबर धोखाधडी के तरीके और उनसे बचने के उपाय

1 सायबर अपराधी किसी अनजान नंबर से फोन करते है और कहते है की आपका बेटा बेटी एक संगीन अपराध में संलिप्त है जिसे हमने गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

उसे छुड़ाना चाहते हो तो तुरंत हमारे बताए अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर दो। सायबर अपराधी आपको विश्वास दिलाने के लिए आपके बच्चे का नाम या उसकी व्यक्तिगत जानकारी भी बताते है और आपके बेटे बेटी से मिलती जुलती आवाज में किसी से बात भी करवाते है।

और आपको हिदायत देते है की आपके बेटे बेटी से संपर्क करने का प्रयास मत करना क्योंकि उसका फोन सर्विलेंस पर है।

जबकि वास्तविकता में ऐसा कुछ नही होता है।

इस प्रकार के कॉल आने पर बिना अपना संयम खोए उत्तेजित न हो और किसी भी अकाउंट में रुपए ट्रांसफर न करे। ऐसी परिस्थिति में तुरंत सायबर सेल या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करे।

2.सायबर अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम, टेलीग्राम पर ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर टास्क देते है।

जिसको पूरा करने पर शुरुआत में कुछ रुपए भी आपको भेजे जाते है। परंतु लालच देकर बाद में लाखो रुपए ऐंठ लिए जाते है।

ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर किसी को भी रुपए ट्रांसफर न करे।

3.फेसबुक इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कम समय में पैसा क्रिप्टो करेंसी दुगुना करने का लालच देकर इन्वेस्टमेंट करवाया जाता है।

पैसा इन्वेस्ट करवाने के बाद ये एप्लीकेशन बंद हो जाते है और हमारा सारा पैसा डूब जाता है।

इस प्रकार के किसी भी एप्लीकेशन पर पैसा इन्वेस्टमेंट न करे।

4.आपके ईमेल आईडी पर कोई फर्जी ई मेल प्राप्त होता है आपको अश्लील साहित्य सर्च करने आदि के नाम पर कोई लीगल नोटिस बना कर भेजते है और कानूनी कार्यवाही के नाम से डराकर पैसे की मांग करते है।

इस प्रकार के फर्जी ईमेल फोन मैसेज पर विश्वास न करे तथा किसी को भी रुपए ट्रांसफर न करे। बल्कि अपने नजदीकी थाने या सायबर क्राइम सेल पर संपर्क करे।

नोट किसी भी प्रकार की सायबर धोखाधडी का शिकार हो जाने पर तुरंत सायबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर संपर्क करे या अपने नजदीकी पुलिस थाने व सायबर सेल पर संपर्क करे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!