Uncategorized

जोधपुर में महिला से लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार

सीसीटीवी से मिला आरोपी का इनपुट

नशे के लिए 2 तोले की चेन को 28 हजार में बेचा; सीसीटीवी से पकड़ में आया
जोधपुर
पुलिस ने सोने की चेन लूटने वाले व खरीदार दोनों को किया गिरफ्तार।
जोधपुर के सरदारपुरा सी रोड पर तीन दिन पहले महिला के गले से सोने की चेन लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस चेन को लूटने वाले और खरीदने वाले दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश नशे की तलब को पूरा करने के लिए लोगों से लूट करता और लूट के सामने को सस्ते दामों में बेच देता।

सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल को भगत की कोठी के सुभाष कॉलोनी निवासी निशा पत्नी नरपाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि वह रात को करीब 9 बजे अपनी बहन के साथ स्कूटी पर बी रोड से झूलेलाल मंदिर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पीछे से बाइक पर काली टीशर्ट पहना एक युवक आया और झपट्‌टा मार उसके गले में पहली 2 तोला वजनी सोने की चेल लूटकर भाग फरार हो गया।

पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू करते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर मसूरिया में सिंधी मुस्लिम बस्ती हाल कुड़ी भगतासनी निवासी शोएब उर्फ जग्गा पुत्र लियाकत को गिरफ्तार किया। शोएब ने महिला की चेन लूटना कबूल किया और उसे चौहाबो सेक्टर 17ई निवासी ज्वैलर दीपक पुत्र आतम सोनी को बेचना बताया। इस पर पुलिस ने दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में शोएब ने एक महीने पहले एमजीएच रोड पर ऑटो रिक्शा में जा रही युवती का पर्स लूटना कबूल किया है।

स्मैक का आदी है शोएब

Related Articles

पुलिस ने बताया कि शोएब स्मैक का आदी है। उसकी के लिए वह लोगों से लूट करता रहता है। उसने 28 हजार रुपए में सोने की चेन को दीपक को बेच लिया था। इन पैसों से शोएब ने स्मैक पी और बाकी के पैसे सट्‌टे में हार गया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!