
तेज गति से एवं लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने पर इसकी चपेट में आई एक पडिया
गढ़ाकोटा सागर से राजेंद्र साहू की रिपोर्ट
ग्राम तिथि में तीखी में एक ट्रैक्टर तेज तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाने के कारण एक पड़िया इसकी चपेट में आने से घायल हो गई जिसकी रिपोर्ट रहली थाना में दर्ज कराई गई है रिपोर्ट करता राजकुमार के अनुसार ग्राम रहली में राजकुमार मिट्ठू लाल चढ़र उम्र 63 ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं शाम करीब 4:00 बजे घर के बाहर टपरिया में लेटा था वही बगल में मेरी एक भैंस एवं उसका बच्चा पढ़िया पास में बंधी थी इस समय एक तेज गति से लाल ट्रैक्टर आया एवं पढ़िया के ऊपर से निकलता हुआ चला गया जिससे मेरी पड़िया घायल हो गई पुलिस ने मामला कायम कर पशु चिकित्सक को एमएलसी करने के लिए पत्र लिखा है एवं विवेचना शुरू कर दी है