
जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट मो.9993454360
धार/बरमंडल – सामाजिक , धार्मिक कार्यों से सनातन धर्म को मजबूती और समाज को बढ़ावा मिलता है। शास्त्रोक्त उल्लेख है कि गौमाता में सभी देवी देवताओ का वास होता है। जिस प्रकार गौसेवा का कार्य गोवर्धन गौशाला बरमंडल में चल रहा है निश्चित ही प्रशंसनीय है। गौसेवकों के अथक प्रयास से गौशाला विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। उक्त उदगार स्थानीय गोवर्धन गौशाला में नवनिर्मित कार्यालय सह बैठक कक्ष के लोकार्पण अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने व्यक्त किए। I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल , रामचंद्र पटेल , सरपंच शंकरलाल मेडा , रामेश्वर पाटीदार आदि मंचासिन थे। विधायक ग्रेवाल ने सर्वप्रथम गौमाता का पूजन किया तत्पश्चात विधायक द्वारा फीता काटकर नवनिर्मित कार्यालय सह बैठक कक्ष का लोकार्पण किया। गौशाला समिति अध्यक्ष रतनलाल पटेल , उपाध्यक्ष शिवलाल मालवीया , सचिव शंकरलाल मारू समिति सदस्यों द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल का साफा पहनाकर , शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। समिति द्वारा गौशाला परिसर में एक विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने हेतु मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र का वाचन गौशाला समिति सचिव शंकरलाल मारू ने किया। इस दौरान खेमचंद पटेल , पप्पालाल जाट, बाबूलाल चौधरी , छगन पाटिल , भेरूलाल चौधरी , नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल घोड़ला , कैलाश जायसवाल , कैलाश चौधरी , समरथ मारू सहित बड़ी संख्या में गाैभक्त मौजूद थे।