A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

पालकोट प्रखंड अंतर्गत केउंदटोली गांव स्थित संत पाॅल पब्लिक इंग्लिश मीडियम विधालय पोजेंगा-केउंदटोली की ओर से निकाला गया शिक्षा हमारा मौलिक अधिकार है’।का जन जागरुकता अभियान।

*_पालकोट // पालकोट प्रखंड अंतर्गत केउंदटोली गांव स्थित संत पाॅल पब्लिक इंग्लिश मीडियम विधालय पोजेंगा-केउंदटोली की ओर से निकाला गया शिक्षा हमारा मौलिक अधिकार है’।का जन जागरुकता अभियान।_*

 

_पालकोट // पालकोट प्रखंड अन्तर्गत पोजेंगा-केउंदटोली गांव में संचालित संत पांल पब्लिक इंग्लिश मीडियम विधालय पोजेंगा-केउंदटोली के प्रधानाध्यापक रोहित एक्का के नेतृत्व में शिक्षा हमारा मौलिक अधिकार है।का जन जागरुकता अभियान विधालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं सभी विद्यार्थियों के साथ निकाला गया। इस अभियान में सभी शिक्षक एवं बच्चों ने अपने-अपने हाथों में पकड़े बैनर-तख्ता में अनेक प्रकार के नारा चिपकाया।और विधालय क्षेत्र के अगल-बगल गावों क्रमशः पहानटोली,मुरईटोली,कुल्लूकेरा,दमकारा,टुकुटोली,केउंदटोली,लामदोन और पोजेंगा आदि गांवों में घुम घुमकर जोर-शोर से नारा लगाकर लोगों को अपने बच्चों को विधालय भेजने तथा शिक्षा का मौलिक अधिकार दिलाने के लिये प्रेरित किया।इस अवसर पर स्लोगन हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई…हम सब मिलकर करेंगे पढाई…एक दो तीन चार…साक्षरता की जय-जयकार…आधी रोटी खाएंगे…फिर भी स्कूल जायेंगे…और बेटी पढ़ाओ…बेटी बचाओ…स्लोगन के साथ भ्रमण किया गया।इस अवसर पर विधालय के प्रधानाध्यापक रोहित एक्का ने कहा कि आज हमें अपने भविष्य के पीढ़ी को संभाल कर रखना है।और इसके लिये सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।शिक्षा अत: हमें बच्चों को सही शिक्षा दें।इस अवसर पर विधालय के प्रधानाध्यापक रोहित एक्का,उप प्रधानाध्यापक सेबास्टीयन कुल्लू,अजित नाग,रोशन किडो,ईमिल तिर्की,फुलजेम्स केरकेट्टा,अलबन केरकेट्टा,मलेरिया टोप्पो,अग्नेस कुल्लू,अल्का रश्मि सोरेंग,रुहेमा यादव,अंसु एक्का,सोनिया टोप्पो,दीप रेखा मिंज तथा 475 बच्चे शामिल थे।_

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!