महाराष्ट्रमुंबई

बारामती से चुनाव लड़ने की अटकलों पर सुप्रिया सुले बोलीं, ‘तगड़ा उम्मीदवार हो तो…’…

सुप्रिया सुळे विरुद्ध सुनेत्रा अजित पवार

निलेश सुरेश mokale- मुंबई [महाराष्ट्र]

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बयान पर NCP-शरदचंद्र पवार की नेता सुप्रिया सुले ने कहा, “पारिवारिक लड़ाई कैसे हो सकती है. लोकतंत्र में कोई न कोई खिलाफ तो लड़ेगा ही. मेरी तरह उनके पास कोई तगड़ा उम्मीदवार हो तो वे जो जगह, मुद्दा और समय बताएंगे उसपर उस उम्मीदवार के साथ हम सबके सामने चर्चा कर सकते हैं.”

कौन हैं सुनेत्रा पवार?
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के आगामी लोकसभा चुनाव में सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ने की संभावना है. सुनेत्रा पवार धाराशिव जिले के एक राजनीतिक परिवार से हैं. वह राज्य के पूर्व मंत्री और लोकसभा सांसद पदमसिंह पाटिल की बहन हैं. पाटिल ने 1999 में शरद पवार के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सुनेत्रा ने राज्य चुनाव के दौरान बारामती विधानसभा सीट पर अपने पति के लिए सक्रिय रूप से प्रचार किया था.

बारामती सीट पर चुनावी दंगल?
बारामती लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में एनसीपी संस्थापक शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले कर रही हैं. निर्वाचन क्षेत्र में सुनेत्रा पवार के हालिया प्रचार अभियान ने सुप्रिया सुले, जो उनकी भाभी हैं, के खिलाफ उनके चुनाव लड़ने की अटकलें तेज कर दी हैं. सुनील तटकरे ने संकेत दिया कि सुनेत्रा को लोकसभा चुनाव में उतारा जा सकता है. बारामती सीट पवार परिवार का दबदबा है.

Related Articles

पिछले जुलाई में पार्टी से अलग होने के बाद अजित लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में यह सीट उनके लिए महत्वपूर्ण हो गई है. बीजेपी ने बारामती को महाराष्ट्र की “मुश्किल” सीटों में से एक के रूप में भी पहचाना है. बारामती सीट पर इस साल चुनावी दंगल देखने को मिल सकता है. जहां पहली बार दावेदार सुनेत्रा पवार का मुकाबला उनकी चचेरी बहन और बारामती से वर्तमान सांसद सुप्रिया सुले से हो सकता है.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!