
मुऺबई,
कल 31 जुलाई को मुऺबई के चेऺबूर के अतुर पार्क मे मनपा अधिकारीयों ने किसी बडे आदमी के बहकावे में आकर दो सिगारेट और पान कि दुकानो पर बुलडोजर चलवाया। दुकान के नाम एक जय महाराष्ट्र पान शाॅप और दुसरा महालक्ष्मी पान शाॅप है। जबकि जय महाराष्ट्र पान शाॅप वाले 70 वर्षीय वृद्ध है। उनका जीवन और घरखर्च इसी पर चलता है। इनका एकमात्र सहारा ही इनसे छिन लिया। मनपा अधिकारीयों का किसी बडे आदमी के बहकावे में आकर कारवाई कि जबकि उनके पास दुकान के पुराने पुख्ता सबूत थे। मनपा अधिकारीयों ने बिना पेपर देखे हि कारवाई कर दी। इससे सवाल यह उठता है कि न्याय और कानून व्यवस्था सिर्फ बडे आदमी और पार्टीयो के लिए ही है कॖया। कया ऊस वॄद्ध वयस्क को न्याय मिलेगा।