
निलेश सुरेश मोकले -मुंबई [महाराष्ट्र]
महाराष्ट्र में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ प्रदर्शन किया और उन पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया. पूर्व राज्य मंत्री आव्हाड ने बुधवार को मनुस्मृति की निंदा करने वाले पोस्टर फाड़ने के लिए माफी मांगी, जिन पर आंबेडकर की तस्वीर भी थी.
आव्हाड ने राज्य सरकार की मनुस्मृति के कुछ श्लोकों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की कथित योजना के खिलाफ रायगढ़ जिले के महाड में एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. उन्होंने पहले कहा था कि प्राचीन ग्रंथ जाति व्यवस्था का समर्थन करता है और महिलाओं का अपमान करता है. उन्होंने लोगों से इस फैसले का विरोध करने को कहा था. उस विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था जिसमें आव्हाड पोस्टरों को फाड़ते हुए दिखाई दे रहे थे जिन पर आंबेडकर की तस्वीर भी थी.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को मुंबई, नागपुर और ठाणे सहित राज्य के विभिन्न शहरों में प्रमुख स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया और आव्हाड के कृत्य की निंदा की. बीजेपी के एक पदाधिकारी की शिकायत पर पुणे के बंडगार्डन पुलिस थाने में आव्हाड के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एनसीपी-एसपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जितेंद्र आव्हाड डॉ. आंबेडकर की शिक्षाओं की रक्षा के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. कोई भी डॉ. आंबेडकर के प्रति उनकी ईमानदारी और समर्पण पर संदेह नहीं कर सकता. विरोध के दौरान अनजाने में जो कुछ हुआ उसके लिए उन्होंने पहले ही माफी मांग ली है. मुझे विश्वास है कि आंबेडकर के अनुयायी विपक्ष के झूठे अभियान का शिकार नहीं होंगे.”