
नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में नगर के युवाओं ने निकाली चुनरी यात्रा
बरभान तक जाएगी उक्त समिति का यह पांचवा सप्ताह है
गढ़ाकोटा
नगर के नर्मदा मैया के भक्त लोग आज सुबह नगर के बकौली चौराहा हनुमान मंदिर से चुनरी यात्रा शुरू कर घंटाघर बस स्टैंड टॉकीज चौराहा बाजार से माता मंदिर में मार्केट सराफा बाजार से होती हुई लालपुरा अस्पताल चौराहा होते हुए मंदिर में इकट्ठे होकर बरभान के लिए रवाना हुए वहां पतित पवन नर्मदा मैया का पूजन करने के बाद चुनरी भेंट करेंगे उसके बाद यात्रा की समाप्ति हुई नारी शक्ति ने लिया भाग पूरे शहर पैदल निकल चुनरी यात्रा यात्रा में नर्मदा मैया की जय घोष लगाए गए