मध्यप्रदेश

जलझुलनी एकादशी पर पिपलोन कलां में निकाला विशाल चल समारोह

चौकी प्रभारी अजय जाट दल बल के साथ व्यवस्था में रहे मौजूद

रिपोर्ट – आरिफ खान आगर मालवा

पिपलोन कला में जलझूलनी एकादशी के पावन पर्व पर विशाल चल समारोह सार्वजनिक हिंदू उत्सव समिति द्वारा आयोजित किया गया। चला समारोह श्री कृष्णा मंदिर से प्रारंभ होकर राम मंदिर झंडा चौक सदर बाजार हनुमानगढ़ बस स्टैंड सोनी जी का मंदिर होते हुए मां भवानी घाट पहुंचा जहां पर भगवान को नदी में झूले झुलाए गए। तत्पश्चात महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।चल समारोह के दौरान आर्य वीर दल पिपलोन कला द्वारा अखाड़े का करतब दिखाया गया। इस अवसर पर तनोडिया भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह चौहान ठीकरिया एवं मदकोटा मंडल अध्यक्ष राजेश आर्य भी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। तहसीलदार और पिपलोन कला पुलिस चौकी प्रभारी अजय जाट अपने दलबल के साथ चाक चौबंद व्यवस्था में रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!