*मोदी जी की ग्यारंटी बुरहानपुर जिले को करोड़ों की राशि के विकास कार्य की सौगात*
*बुरहानपुर का पर्यटन स्थल मोहना संगम होगा विकसित*

मोदी जी की गारंटी
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़कर उज्जैन में स्थापित विश्व की पहली “विक्रमादित्य वैदिक घड़ी” का लोकार्पण किया साथ ही मध्यप्रदेश को ₹17 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया साथ ही मध्यप्रदेश के सभी जिलों में साइबर तहसील की सौगात दी।
*बुरहानपुर का पर्यटन स्थल मोहना संगम होगा विकसित*
विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश की अवधारणा को लेकर बुरहानपुर जिले में भी करोड़ो की राशि के आज अनेक विकास कार्यो का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसी कड़ी में बुरहानपुर जिले में निर्देशानुसार बुरहानपुर नगर निगम, बुरहानपुर विधानसभा अंतर्गत भावसा, मोहना संगम, नगर परिषद शाहपुर एवं विधानसभा नेपानगर अंतर्गत सांई मंदिर खकनार व नगर परिषद नेपानगर में कार्यक्रम संपन्न हुए साथ ही कार्यक्रमों में विभिन्न योजनाओं के स्टॉल लगाकर जानकारी भी दी गई साथ ही शिविरों का आयोजन भी किया गया इस मौके पर अनेकों स्थल पर बुरहानपुर जिले के आम नागरिक, जनप्रतिनिधि ,अधिकारीगण ,और कर्मचारी शामिल हुए।