
छत्तीसगढ़ में अब राजीव युवा मितान क्लब भंग होगा. इसकी घोषणा विधानसभा में खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने की। इस योजना में कुल 132 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया था. मंत्री वर्मा ने कहा, क्लब को दिए गए 126 क करोड़ रुपए का आडिट कराया तो जाएगा। यह मामला प्रश्नकाल में में कांग्रेस विधायक सावित्री मंडावी ने उठाया था. इस पर भाजपा विधायक में धर्मजीत सिंह ने टिप्पणी कर कहा, योजना खाओ पियो योजना थी. विधायक धरमलाल कौशिक, अजय के चंद्रकार, राजेश मूणत ने राजीव युवा ए मितान क्लब के खर्च पर सवाल मी उठाए. इस दौरान पक्ष और विपक्ष भाजपा विधायकों ने इस योजना को भंग करने की मांग को लेकर नारेबाजी की. इसके बाद मंत्री टंकाराम वर्मा ने कहा, अब तक हुए खर्च का ऑडिट कराया जाएगा और युवा मितान क्लब को भंग किया जाएगा।