
कटनी। जनपद पंचायत बहोरीबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलिया में हुए निर्माण कार्यों की जांच में भारी अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। शिकायतकर्ता हेमंत राय द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं। इस संबंध में
सीसी रोड पर खर्च दिखाया, काम मौके पर गायब
जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य, जो हरभजन के घर तक होना था, मौके पर मिला ही नहीं। इसके बावजूद इस काम पर ₹1,77,362 की राशि खर्च होना दर्ज है। जांच अधिकारी ने इस राशि की वसूली का प्रस्ताव रखा है।
खेत तालाब और मेढ़बंधान में भी गड़बड़ी
जांच में खेत तालाब और मेढ़बंधान निर्माण कार्यों में भी गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। कई हितग्राहियों को अपात्र होने के बावजूद लाभ दिया गया। तहसीलदार बहोरीबंद की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि हितग्राही छोटे लाल राय और हरभजन राय पात्रता की श्रेणी में नहीं आते।
सीमा से बाहर और अपूर्ण अभिलेख
जांच प्रतिवेदन में यह भी सामने आया कि कुछ कार्य पंचायत की सीमा से बाहर कराए गए और कई निर्माण कार्यों से जुड़े अभिलेख पंचायत द्वारा प्रस्तुत नहीं किए गए।
रिपोर्ट में कार्रवाई की सिफारिश
निष्कर्ष में जांच समिति ने दो हितग्राहियों को अपात्र घोषित किया है और सीसी रोड निर्माण पर खर्च ₹1.77 लाख राशि को वसूली योग्य ठहराते हुए रिपोर्ट जिला पंचायत को भेज दी है