

रिपोर्टर राजकुमार हमीरपुर अखंड भारत
हमीरपुर जिले में कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की साम को तेज रफ्तार लोडर वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, पुलिस द्वारा शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी ।
महोबा जिले के बरबई निवासी अमित दुबे (25) पुत्र रामशंकर दुबे मंगलवार की देर शाम जब हमीरपुर जिले के सुमेरपुर से अपने निजी कार्य से अपने घर लौट रहा था तभी मौदहा कस्बे के निकट कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उसकी बाइक को तेज रफ्तार लोडर वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे अमित की मौके पर मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को मौदहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।