



कामवन की एकदिवसीय सप्तकोसी परिक्रमा 5 नवंबर बुधवार को
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां डीग 9783029649
कामां – श्री कृष्ण भगवान की क्रीड़ा स्थली आदि वृन्दावन धाम कामवन मन्दिर राधाबल्लभ जी वर्तमान सेवायत अधिकारी आशुतोष कौशिक नूनू पंडित जी ने बताया कि हर महीने की पूर्णमासी पूणो को परिक्रमा लगाई जाती है कामवन हमारा आदि वृंदावन है इस स्वरूप को पुणे लाने का हमारा और आपका यह अनूठा प्रयास है यह आपका प्रयास कामवन को अपने वृंदावन स्वरूप में ले आएगा कामवन की एक दिवसीय 26 वीं सत्कोसी परिक्रमा दिनांक 5 नवंबर बुधवार प्रातः 8 बजे राधावल्लभ मन्दिर से प्रारंभ होकर मदन मोहन जी मन्दिर बाऊजी मौहल्ला गोविंद देव वृंदा रानी लाल दरवाजा नगर पालिका करतार कॉलोनी पथवारी मंदिर मां कालका जी मन्दिर से बालाजी मंदिर से तीर्थ राज विमल कुण्ड यशोदा पंचवटी सेतुबंध रामेश्वर महादेव चकलेश्वर महादेव से लुक लुक कुण्ड चरण पहाड़ी से नीचे उतरकर बावन भैरव धेरेवाली चामुण्डा माता खिसलनी शिला करावटा मन्दिर से भोजबिहारी भोजन थाली से वापसी टायरा रोड अनाज मंडी कोसी चौराहा से राधावल्लभ मंदिर पहुंचकर यात्रा समापन होगी आप सभी भक्तजनों अधिक से अधिक संख्या में पौहचकर परिक्रमा लगाये और पुण्य के भागीदार बनें
