

किन्नर समाज कामां की सराहनीय पहल बनी कस्वे में चर्चा का विषय
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां डीग 9783029649
कामां – कामां उपखण्ड के जुरहरा कस्बे में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में किन्नर समाज की मुखिया शिवानी नायक ने सभी नवविवाहिताओं को एक एक साड़ी और कन्यादान स्वरूप 11 हजार की सहायता राशि भेंट की
किन्नर समाज द्वारा दी गई भेंट को लोग बड़े ही सलीके से आशीर्वाद स्वरूप मानकर रखते हैं संभाल कर,
कामां कस्बे के किन्नर समाज में शिवानी नायक को देखा जाता है बड़े सम्मान के साथ , कामां की किन्नर शिवानी बाई हमेशा से ही सामाजिक कार्यों से अपनी पहचान बनाए रखी है! कस्वे में जहाँ जब भी सामाजिक सरोकार वाले कार्य होते हैं तो कदम से कदम मिलाकर चलती हैं !
श्री आदि गौड ब्राह्मण सेवा समिति जुरहरा के तत्वाधान में आयोजित हुआ था प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन।