A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

नौहानौगांव बैंक शाखा प्रबंधक को दी गई भावभीनी विदाई

रसूलाबाद कानपुर देहात। रसूलाबाद तहसील क्षेत्र स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक नौहानौगांव के शाखा प्रबंधक श्री जोगेंद्र सिंह राजावत को बैंक कर्मियों एवं क्षेत्र वासियों ने मैनपुरी स्थानांतरण पर भावभीनी विदाई दी।

बताते चलें कि शाखा प्रबंधक जोगेंद्र सिंह ने नौहानौगांव की शाखा में दो वर्षीय सकुशल सेवा काल पूरा किया और अब उनका स्थानांतरण मैनपुरी जनपद हो गया। बताया गया कि उनके कार्यकाल में शाखा ने हर क्षेत्र में उन्नति की और कई बकायेदारों की कुर्की भी की गई। उन्होंने लोगों से मिले प्यार से अभिभूत होकर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया कर्मियों एवं विधिक अधिवक्ता संतोष सिंह गौर का सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि नौकरी में आने पर स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया एक दिन प्रत्येक कर्मचारी को इस स्थानांतरण प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस शाखा के दो वर्षीय कार्यकाल के दौरान बैंक कर्मियों एवं जनता ने हमें जो अपार सहयोग एवं स्नेह दिया उसका मैं आजीवन ऋणीं रहूंगा अपने संबोधन के दौरान शाखा प्रबंधक भावुक भी दिखाई पड़े। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार भी व्यक्त किया। विदाई समारोह के दौरान सभी बैंक कार्मिकों एवं ग्राहकों द्वारा भी वक्तव्य व्यक्त किए गए।

विदाई समारोह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाखा तिस्ती से अर्पण मिश्र अनूप साहू अरविंद आर्य धर्मेन्द्र कश्यप शाखा शाहजहांपुर से श्री किशन यादव ब्लॉक से श्री नीरज सोनकर शाखा स्टाफ श्री पाल बाबू गिरी कृष्णपाल अवधेश जी तेजराम गोविंद प्रदीप नितिन बालकराम राजेश एवं समाज सेवी शिव कान्त द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!