
।
जटटारी अलीगढ़
जटटारी मै धुमधाम से निकली गणेश शोभायात्रा
कस्बा जटटारी मै सात दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव के सम्पन्न होने के बाद बुधवार को बड़े ही हर्षोल्लास से बैड बाजौ के साथ गणेश जी महाराज की शोभायात्रा श्री सिद्ध विनायक सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति कस्बा मैं निकाली गई शोभायात्रा का उद्घाटन यादवेन्द्र सिंह यादू प्रधान ने फीता काटकर किया कस्बा के नगर पंचायत से प्रारम्भ होकर कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए केला देवी मैरिज होम पर जाकर समाप्त हुई गणेश जी की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी रही शोभायात्रा को देखने के लिये जगह जगह लोगौ की भीड़ उमड़ पड़ी कस्बा चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सहित चौकी की टीम ने शोभायात्रा के दौरान लगने वाले जाम की स्थिति से निपटते हुए जाम खुलवाकर खुद शोभायात्रा को सकुशल संपन्न कराया इस मौके पर अरुण चौधरी सौरभ चौधरी विष्णु चौधरी विमल वर्मा सुनील सहित सिद्ध विनायक सेवा समिति के सेवक उपस्थित रहे